Maharajganj

डीएम ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की, दिए निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट ऑफिस में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने योजना की प्रगति की जानकारी ली। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि 364 प्रस्तावों के सापेक्ष 334 प्रस्तावों के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि 305 प्रस्तावों के डीपीआर तैयार किये जा चुके हैं। तैयार डीपीआर में 155 को राज्य स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है और उनमें 60 जगहों पर कार्य आरम्भ किया जा चुका है, शेष पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। 

विलंबित कार्यों के लिए संबंधित फर्म के भुगतान से कटौती करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने शेष 34 प्रस्तावों के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय कर भूमि के आवंटन को सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने तैयार डीपीआर का अनुमोदन जिला स्तरीय समिति से तत्काल करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में विलंबित कार्यों के लिए संबंधित फर्म के भुगतान से कटौती करने का निर्देश दिया।
फेज 3 को ससमय पूर्ण करने हेतु चयनित 447 ग्राम पंचायतों में भूमि उपलब्ध करवाने हेतु तहसील स्तर पर नियमित मीटिंग कर 15 जून तक भूमि का आवंटन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भूमि आवंटन के साथ ही डीपीआर तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व मानकों को पूरा करते हुए पूर्ण होने चाहिए। साथ ही इस दौरान सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। बैठक में एक्सईएन जल निगम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील